मेरठ, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार देर रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के मेरठ – हापुड़ रोड पर गांव धीरखेड़ा के पास हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव पांची निवासी तीन सगे भाई — कृष्णा (23), अशोक (18) और कन्हैया (21) बाइक पर सवार होकर ऑटो से अपनी बीमार मां को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे थे। इसी दौरान बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात खरखौदा थाना अंतर्गत धीरखेड़ा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में कृष्णा और अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खरखौदा थाना प्रभारी (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात को हुआ है। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ खरखौदा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लेंगे कैमरों और स्थानीय लोगों के माध्यम से फरार हुए अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।