रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा सीआईपीईटी भोपाल का शैक्षणिक भ्रमण – विद्यार्थियों ने सीखी तकनीकी परीक्षण की बारीकियाँ

0
17

भोपाल : 13 मई/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग, सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन तथा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संकाय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण भारत सरकार के अधीन कार्यरत प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान सीआईपीईटी (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी), भोपाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 75 से अधिक विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य सम्मिलित हुए।

भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रक्रियाओं, वैज्ञानिक परीक्षण पद्धतियों तथा आधुनिक तकनीकी उपकरणों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने सामग्री की शक्ति परीक्षण (Material Strength Testing), थर्मल विश्लेषण, स्पेक्ट्रोस्कोपी, मोल्ड डिज़ाइनिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग तथा क्वालिटी कंट्रोल जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।

छात्रों ने सीआईपीईटी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जहाँ उन्होंने विभिन्न प्लास्टिक सामग्रियों के निर्माण, परीक्षण एवं गुणवत्ता मूल्यांकन की जटिल प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें उन्नत मशीनों की कार्यप्रणाली, जैसे यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन (UTM), DSC मशीन, MFI टेस्टर, और CNC आधारित मोल्डिंग मशीनों के संचालन का सजीव प्रदर्शन कराया गया।

विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में गहरी रुचि दिखाई और विशेषज्ञों से तकनीकी प्रश्न भी पूछे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को यह समझने का अवसर मिला कि दक्षता और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कैसे वैज्ञानिक परीक्षण किए जाते हैं।

इस शैक्षणिक यात्रा के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने सीआईपीईटी प्रबंधन को ज्ञानवर्धक पुस्तकों का एक सेट भेंट कर आभार प्रकट किया। सीआईपीईटी प्रबंधन ने भी विश्वविद्यालय के इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक सहभागिता को बढ़ावा देने की बात कही।