मजबूत जीडीपी आंकड़ों से सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक उछला

0
42

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 1,200 अंकों का भारी उछाल आया। ऐसा मजबूत जीडीपी आंकड़ों के कारण हुआ।

इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 73,819.21 के नए ऑल टाइम हाई स्तर को छूने के बाद 1.72 प्रतिशत या 1,245.05 अंक बढ़कर 73,745.35 पर बंद हुआ। उधर, निफ्टी 355.95 अंक या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 22,338.75 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील में 6 फीसदी की भारी तेजी रही, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में 4 फीसदी की तेजी रही। एलएंडटी में भी 4 फीसदी की तेजी आई, जबकि टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई में 3 फीसदी की तेजी आई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि शुक्रवार को शुरुआती घंटों में निफ्टी 22,000 से ऊपर रहा, जिससे पूरे दिन बाजार में तेजी रही।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी ने अपना दबदबा बनाए रखा, जिससे सूचकांक उल्लेखनीय वॉल्यूम के साथ महत्वपूर्ण बाधाओं को पार करने में सफल रहा।

उन्होंने कहा, इस बात का मजबूत संकेत है कि बैंक निफ्टी सूचकांक निकट अवधि में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर, 48,500 अंक को पार करने के लिए तैयार है।

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर प्रोत्साहन से मजबूत औद्योगिक प्रदर्शन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जबकि इसी समय पिछले साल यह 4.3 प्रतिशत थी।

इसके विपरीत, सामान्य से कम मानसून के बाद कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहेगी, जबकि पिछले वर्ष यह वृद्धि दर 7 प्रतिशत थी।

फर्म ने कहा, “हमारा मानना है कि विकास समर्थक नीतियों, घरेलू मांग की स्थिति में सुधार, सरकारी खर्च और निजी कंपनियों की क्षमता उपयोग में सुधार के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।”