मॉस्को, 2 मार्च (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि रूस की अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने की कोई योजना नहीं है।
क्रेमलिन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति का हवाला देते हुए कहा, “हम पहले ही अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने की हमारी कथित योजनाओं के बारे में कुछ पश्चिमी अधिकारियों द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों पर चर्चा कर चुके हैं।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अपने वार्षिक स्टेट ऑफ द नेशन संबोधन में पुतिन ने ऐसे आरोपों को “निराधार” और “फर्जी” करार दिया।
यह बयान पश्चिमी मीडिया की उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया डेटा से पता चला है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने की तैयारी कर रहा है।