युवराज और हरभजन के बीच भिड़ंत के साथ लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी की होगी शुरुआत

0
41

कैंडी, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह 8 मार्च से पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के पहले मैच में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का दूसरा सीजन श्रीलंका में 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस साल लीग के सभी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे।

युवराज न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का नेतृत्व करेंगे, जिसमें डैन क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, जेरोम टेलर, रिकार्डो पॉवेल, चमारा कपुगेदारा, राहुल शर्मा और लाहिरू थिरिमाने जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं।

दूसरी ओर हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली दुबई जाइंट्स में शॉन मार्श, रिचर्ड लेवी, थिसारा परेरा, फिदेल एडवर्ड्स और बेन लॉफलिन जैसे खिलाड़ी हैं।

दोनों ही टीमें कागज पर काफी मजबूत हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती दिन शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

इस बीच टूर्नामेंट के आगाज से पहले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के निदेशक शावेन शर्मा ने कहा, “हम इस नए प्रारूप में इससे अधिक रोमांचक टूर्नामेंट ओपनर की उम्मीद नहीं कर सकते थे। हरभजन और युवराज दोनों को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और श्रीलंका में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। हम पहले मैच के लिए बड़े पैमाने पर दर्शकों की उम्मीद कर रहे हैं।”

लीग में एरोन फिंच, क्रिस गेल और अन्य बड़े नाम भी शामिल होंगे। इस साल सीजन के मुकाबले 90-90 बॉल के होंगे।

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी का पहला सीज़न 2023 में 22 से 30 मार्च तक भारत के गाजियाबाद में आयोजित किया गया था।

फाइनल मैच में बारिश की वजह से इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को उद्घाटन सीज़न का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।