पटना : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद व्यवसायी वर्ग आक्रोशित, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

0
5

पटना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के समीप उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर व्यवसायी वर्ग भी आक्रोशित है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के जनरल सेक्रेटरी पशुपति नाथ पांडेय ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर शोक जताते हुए कहा कि यह बड़ी ही दुःखद घटना है।

उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। वे समाज में अलग स्थान रखते थे। जिस तरह से घटना घटी है, वह एक सवाल उत्पन्न करता है। सरकार से खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजा दिलाई जाए। ‎

‎उन्होंने कहा, “व्यवसायी वर्ग इस घटना के बाद आक्रोशित है और यह स्वाभाविक भी है। हम लोगों में आक्रोश है। लेकिन, हम लोग व्यापारी हैं। डंडा लेकर तो नहीं निकलेंगे। आक्रोश है और भय का भी वातावरण है। सरकार से यह मांग है कि इस घटना का जल्द खुलासा हो और जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।” ‎

बिहार की राजधानी पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात हुई हत्या से हड़कंप मच गया है। इस घटना ने न सिर्फ व्यवसायी समुदाय में गुस्सा भर दिया है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी उबाल ला दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है। ‎

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और इस घटना में संलिप्त लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। ‎

‎–आईएएनएस ‎ ‎

एमएनपी/एबीएम/एएस