छत्तीसगढ़ में बनेगी नई औद्योगिक नीति : उद्योग मंत्री लखन देवांगन

0
60

रायपुर, 6 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति बनेगी, इसमें स्थानीय लोगों को आजीविका के लिए काम मिलेगा। यह ऐलान राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई.) छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक में किया।

मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश में नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी, जिससे नवीन उद्योग धंधा स्थापित हो और यहां के निवासियों को आजीविका के लिए काम मिल सके।

मंत्री ने कहा कि उद्योग स्थापित होने से लोगों का नियोजन होगा। राज्य सरकार आगामी पांच वर्ष के लिए ऐसी औद्योगिक नीति (वर्ष 2024-2029) बनाएगी, जिससे प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों का भी ध्यान रखा जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि युवाओं को अधिक से अधिक काम मिले, जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आ सके।