करण टैकर ने दिखाया नन्हें भांजे का चेहरा, सेलेब्स ने दी बधाई

0
11

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय टीवी अभिनेता करण टैकर मामा बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी से अपने भांजे का परिचय करवाया।

‘तन्वी द ग्रेट’ अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नन्हें भांजे को गोद में लिए हुए हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मिलिए मेरे भांजे अजारियस से।”

तस्वीर में, अभिनेता बच्चे को प्यार से पकड़े हुए निहारते नजर आ रहे हैं, जो इस खूबसूरत और भावुक पल को बखूबी कैद कर रहा है। बता दें कि हाल ही में उनकी बहन ने एक बेटे को जन्म दिया था। अभिनेता ने अपने नन्हें भांजे को गोद में लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, और बताया कि यह उनके लिए कितना खास अनुभव है।

उन्होंने कहा, “जब भी मैं इसके बारे में बात करता हूं, तो मैं बहुत भावुक हो जाता हूं। उसे देखकर मेरा सारा तनाव दूर हो जाता है और मैं शांत हो जाता हूं।”

उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी चीजें उन्हें मंत्रमुग्ध कर देती हैं। एक्टर ने लिखा, “छोटी-छोटी चीजें – उसका झूला, उसके छोटे-छोटे कपड़े, जिस तरह से वह मेरी उंगली पकड़ता है – ये सब मेरा दिल पिघला देते हैं। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है। जब भी मैं उसे देखता हूं, मुझे याद आता है कि असल में क्या मायने रखता है।”

पोस्ट शेयर करने के बाद करण के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी। कई लोगों ने अभिनेता को मामा बनने पर बधाई दी, जबकि और लोगों ने उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए।

नील नितिन मुकेश ने टिप्पणी की, “भगवान इस नन्हें-मुन्ने बच्चे को आशिर्वाद दें।” करिश्मा तन्ना ने लिखा, “बधाई हो।” मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी करण टैकर को अपनी शुभकामनाएं दीं।

वर्कफ्रंट की बात करें, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ के अभिनेता अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आएंगे। फिल्म में उन्होंने कैप्टन समर रैना की भूमिका निभाई है। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, करण ने पहले बताया था, “अनुपम सर के साथ किसी न किसी तरह से पर्दे पर काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। मैं बचपन से ही उनका प्रशंसक रहा हूं।”

करण टैकर की वेब सीरीज ‘भय’ आने वाली है, जो जल्द ही अमेजन के एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।