यूपी की घोसी सीट पर एनडीए उम्मीदवार घोषित, ओपी राजभर ने अपने बड़े बेटे को मैदान में उतारा

0
43

लखनऊ, 7 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने गुरुवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस सीट पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है।

इसकी जानकारी सुभासपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार। डॉ. अरविंद राजभर जी को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम