संजय लीला भंसाली ने अपना म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ लॉन्च किया

0
48

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार और लेखक संजय लीला भंसाली दर्शकों के लिए नई सौगात लाए हैं। उन्होंने गुरुवार को अपना म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ लॉन्च किया।

भंसाली ने कहा, “म्यूजिक मुझे बहुत खुशी और शांति देता है। यह मेरे अस्तित्व का एक अभिन्न अंग है। मैं अब अपना खुद का म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ लॉन्च कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दर्शक भी उसी आनंद और आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव करें जो मुझे तब महसूस होता है जब मैं म्यूजिक सुनता हूं या बनाता हूं।”

‘दीवानी मस्तानी’ से लेकर ‘लाल इश्क’, ‘घूमर’ और ‘ब्लैक की उदास धुनों तक, इस्माइल दरबार और मोंटी शर्मा जैसे संगीतकारों के साथ भंसाली की साझेदारी ने हिंदी सिनेमा में कुछ सबसे यादगार ट्रैक को जन्म दिया है।