गरीब, दलित और वंचितों को पीएम मोदी ने दिलाया उनका अधिकार : मुख्यमंत्री योगी

0
39

आगरा, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित ‘अनुसूचित जाति महासम्मेलन’ में भाग लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कई बातों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का हम दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो जाति, मत, मजहब और भाषा के आधार पर नहीं बल्कि, इसके अंदर एक ही मंत्र के आधार पर हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और महिला सभी को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए कार्य करता है, वो मंत्र है, सबका साथ और सबका विकास।

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि भगवान राम के साथ संवाद बनाने वाले जो एक त्रिकालदर्शी ऋषि थे, उनका नाम था महर्षि वाल्मीकी। जब अयोध्या में राम जन्मभूमि में 500 वर्षों का इतंजार समाप्त कर भव्य रामलला के दर्शन जनसाधारण को कराने की बारी आई तो सबसे पहले मोदी जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया। यह पहली बार हुआ कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना। ये पहले नहीं हो पाया, लेकिन मोदी जी ने किया। अब आप जब अयोध्या जाएंगे, तो पहले दर्शन आपको महर्षि वाल्मीकि के होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से देश के अंदर सामाजिक न्याय के पुरोधाओं को सम्मान देने का कार्य मोदी जी ने किया है। वैसे ही गरीब, दलित और वंचित को भी उसका अधिकार देने का काम किया है। हर गरीब को मकान मिल गया। हर गरीब के घर में शौचालय बन गया। हर गरीब को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल गई। हर गरीब को, वंचित को, उसकी आवाज को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया गया। इसके साथ ही आगरा के एक महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर भी किया गया। इस समाज ने हमेशा दाता के रूप में काम किया है। तो, 5,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी आगरा वासियों को उपलब्ध हो रही है।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम