मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों सुंदरता की अवधारणा में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि जब वो खुद को किसी एडिटेड तस्वीर में देखती है, तो वो अपने आपको उससे जोड़ नहीं पाती है।
अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरता की अवधारणा में पूरी तरह से परिवर्तन आ चुका है। मुझे अच्छा लगता है कि मेरे चेहरे पर थोड़ी-सी रेखाएं आ चुकी हैं। अब अगर मैं खुद को फिल्टर या एडिटेड तस्वीर में देखती हूं, तो अपने आपको उससे जोड़ नहीं पाती हूं।”
करीना की एक खास बात है कि उन्होंने अपना वास्तविक चेहरा दिखाने से कभी गुरेज नहीं किया। चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिल्म। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं ऐसा कहने वाली पहली अभिनेत्री हूं कि मैं चेहरे पर किसी भी प्रकार का मेकअप इस्तेमाल नहीं करती और मुझे यह अच्छा भी लगता हैं, क्योंकि मैं ‘चमेली’, ‘रेफ्यूजी’ और ‘देव’ में ऐसी ही रही हूं।
इसके साथ ही अभिनेत्री ने फिल्म 2004 में बनी फिल्म ‘देव’ से जुड़ा एक छोटा-सा किस्सा भी साझा किया।
अभिनेत्री ने कहा,” ‘देव’ फिल्म में मैंने अपने बाल में तेल लगाया था। हमें इस यात्रा का उत्सव बनाना चाहिए। वैसे भी इसे हम एक विशेष उम्र में इस्तेमाल नहीं कर सकते। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं अब 20 साल की उम्र में वापस कभी नहीं लौटाना चाहती हूं।”
बता दें कि अभिनेत्री अभी एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ “नो फिल्टर नेहा सीजन 6” के साथ चैट कर रही है, जो कि जीओ टीवी और जीओ टीवी प्लस पर प्रसारित होगा।