रोहित-गिल के शतकों के बाद पडिक्कल, सरफराज ने चाय तक भारत को 376/3 पर पहुंचाया

0
54

धर्मशाला, 8 मार्च (आईएएनएस)। डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान ने शुक्रवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय तक भारत को 376/3 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

देवदत्त पडिक्कल (77 गेंदों पर नाबाद 44) और सरफराज (59 गेंदों पर नाबाद 56) ने चौथे विकेट के लिए 131 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारत की बढ़त 158 रनों तक पहुंच गई।

रोहित और गिल दोनों ने सुबह के सत्र में शतक जड़े जिससे भारत ने अंतिम टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

एक चुनौतीपूर्ण सुबह के बाद इंग्लैंड ने आखिरकार सफलता हासिल की और वह कप्तान बेन स्टोक्स थे, जिन्होंने रोहित को बोल्ड कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।

घुटने की लगातार समस्या के कारण जून में लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से स्टोक्स ने गेंदबाजी करने से परहेज किया था। इस दौरान पिछले साल उनकी सर्जरी भी हुई।

रोहित शर्मा 162 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके लगाकर 103 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल 150 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 12 चौके लगाकर 110 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहली पारी में 158 रन की बढ़त हासिल कर ली है।