सैन्य सहयोग के बीच पुतिन ने उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री से की मुलाकात

0
55

सोल/मॉस्को, 17 जनवरी (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग के बीच मॉस्को में उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन-हुई से मुलाकात की। मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी योनहाप ने अधिक विवरण दिए बिना क्रेमलिन के हवाले से कहा कि पुतिन ने मंगलवार देर रात चोए से मुलाकात की और उन्हें दिन की शुरुआत में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ उनकी बातचीत के परिणामों की जानकारी दी गई।

चोए लावरोव के निमंत्रण पर रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहराते सैन्य सहयोग के बीच हुई, जिसमें उत्तर कोरिया ने रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध में उपयोग के लिए हथियार प्रदान किए, जिसके बदले में मास्को ने प्योंगयांग के हथियार कार्यक्रमों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की।

चोए के साथ अपनी बातचीत के दौरान, लावरोव ने यूक्रेन में रूस के “विशेष सैन्य अभियान” में प्योंगयांग के समर्थन की सराहना की, जबकि चोए ने कहा कि उत्तर कोरिया पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच सितंबर के शिखर सम्मेलन में हुए समझौतों को पूरी तरह से पूरा करेगा।

सोमवार को क्रेमलिन ने उत्तर कोरिया को अपना “निकटतम पड़ोसी” और “साझेदार” बताते हुए कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ सभी क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और विकसित करने का इरादा रखता है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह भी कहा कि मॉस्को को निकट भविष्य में पुतिन की उत्तर कोरिया यात्रा की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि इसके समय सहित आगे के समन्वय पर राजनयिक चैनलों के माध्यम से चर्चा की जाएगी।

उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया ने अभी तक पुतिन और चो के बीच बैठक की रिपोर्ट नहीं दी है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी