मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जम्मू-कश्मीर में चलाए गए ‘ऑपरेशन महादेव’ की तारीफ की।
शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ऑपरेशन महादेव के लिए मैं जवानों का अभिनंदन करता हूं। जिन आतंकियों ने पहलगाम में भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने का काम किया था, उन आतंकवादियों को सोमवार को हमारे जवानों ने ऑपरेशन चलाकर करारा जवाब दिया है और उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। मैं जवानों को बहुत-बहुत धन्यवाद और उनका अभिनंदन करता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा था कि भारत का दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में जीवित नहीं रहेगा, उसे हमारी सेना ने साबित करके दिखाया है।”
दरअसल, संसद का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। उन्होंने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के जरिए तीन आतंकवादियों को मारा है, जिनमें सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान शामिल हैं।
गृह मंत्री ने लोकसभा में बताया कि सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। तीनों आतंकवादी बैसरन घाटी हमले में शामिल थे। पहलगाम हमले के बाद 23 अप्रैल को एक सुरक्षा मीटिंग की गई। सबसे पहले फैसला लिया गया कि आतंकी देश छोड़कर पाकिस्तान भाग न पाएं। इसकी पूरी पुख्ता व्यवस्था की और आतंकियों को भागने नहीं दिया।