तो इस वजह से गुरमीत ने स्वीकारा ‘पति पत्नी और पंगा’ का ऑफर, बोले- घर पर झगड़े नहीं होंगे

0
10

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी, अभिनेत्री देबिना बनर्जी, अपकमिंग रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि शो का ऑफर उन्होंने क्यों स्वीकार किया।

गुरमीत और देबिना ने बताया कि उन्होंने शो का ऑफर सिर्फ मस्ती और साथ में समय बिताने के लिए स्वीकार किया ताकि वे एक साथ अच्छा वक्त बिता सकें और घर की लड़ाई से बचा जा सके।

आईएएनएस ने जब गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी से पूछा कि उन्होंने इस शो का ऑफर क्यों स्वीकार किया? इस सवाल का जवाब देते हुए गुरमीत ने कहा, “मेरे लिए तो बड़ी वजह देबिना है। हम दोनों हमेशा शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, और ये एक अच्छा मौका है कि हम 24 घंटे एक-दूसरे के साथ रहेंगे। अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में कहा, फिर चाहे लड़ाई क्यों न हो जाए, और अगर लड़ाई कैमरे के सामने हो जाए, तो घर पर झगड़े नहीं होंगे, क्योंकि सच बताऊं तो मेरे अंदर घर पर देबिना से बहस करने की हिम्मत नहीं है।”

देबिना बनर्जी ने कहा, “मेरे लिए ये शो करने की वजह ये थी कि मुझे रोज-रोज गुरमीत के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता। अभी गुरमीत टीवी से थोड़ा दूर है, तो इस शो में हम साथ हैं और एक साथ काम कर रहे हैं। इस शो के जरिए हम दोनों एक साथ समय बिता पा रहे हैं और बहुत मजा भी आ रहा है।”

गुरमीत चौधरी ने बताया कि उन्हें इस शो में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया, “अब मेरी जिंदगी बहुत रियल हो गई है। पहले सेलिब्रिटी वही दिखाते थे जो वो दिखाना चाहते थे, और आज भी कुछ हद तक ऐसा होता है। लेकिन इस शो में कोई आपको कुछ कहने के लिए मजबूर नहीं करता। जो भी है वह सब आप अपनी मर्जी से शेयर करते हैं।

इस शो में काफी मस्ती का माहौल है; आजकल की दुनिया में वैसे ही बहुत तनाव है। ऐसे में परिवार एक साथ बैठकर एक-दो घंटे हंस-मुस्कुरा सकते हैं। अब जमाना बदल रहा है, लोग दिखावे से ज्यादा सच्चाई को पसंद करते हैं। मैंने सोचा, क्यों न खुद को असली रूप में दिखाऊं और लोगों को एंटरटेन करूं?”