देहरादून में 58 करोड़ की लागत से बनेगा ग्राम्य विकास भवन, सीएम धामी ने किया शिलान्यास

0
9

देहरादून, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून में ग्राम्य विकास भवन कार्यालय का शिलान्यास किया। इस भवन का निर्माण लगभग 58 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। ग्राम्य विकास कार्यालय के शिलान्यास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भवन उत्तराखंड के गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भवन में जनता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। भवन में ग्राम्य विकास विभाग की सभी प्रमुख इकाइयों को एक ही स्थान पर लाया जाएगा, जिससे जनता को एक जगह पर सारी सेवाएं मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा, “ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी योजनाएं यहां उपलब्ध होंगी। पहले लोगों को कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय और संसाधन दोनों की बर्बादी होती थी। अब एक एकीकृत भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां सभी दफ्तर और अधिकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे।”

इस अवसर पर ग्राम विकास मंत्री गणेश जोशी और सचिव राधिका झा भी मौजूद रहीं। गणेश जोशी ने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। निश्चित ही जल्द इस भवन का लोकार्पण भी कर लिया जाएगा। यह भवन पहाड़ी शैली में बन रहा है। साथ ही इस नए भवन में सौर ऊर्जा की संपूर्ण व्यवस्था होगी।”

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जनता के आशीर्वाद से विजयी हुए सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और पूरी निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।”

सीएम धामी ने आगे लिखा, “आपकी सक्रिय भागीदारी से उत्तराखंड के गांव आत्मनिर्भरता, समृद्धि और सतत विकास की ओर तेजी से अग्रसर होंगे, जो विकसित ग्राम, विकसित पंचायत, विकसित प्रदेश से विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करेंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं।”