बीजिंग : वर्ष की पहली छमाही में अंतिम उपभोग ने आर्थिक विकास में 52 प्रतिशत का योगदान दिया

0
8

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग द्वारा 1 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की पहली छमाही में, आर्थिक विकास में उपभोग की मूलभूत भूमिका और भी स्पष्ट हो गई है। आगे बढ़ते हुए, चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग अधिक प्रयासों, अधिक व्यावहारिक उपायों और बेहतर सेवाओं के साथ उपभोग को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करता रहेगा।

चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के राष्ट्रीय आर्थिक व्यापक विभाग के निदेशक चो छन ने कहा कि वर्ष की पहली छमाही में अंतिम उपभोग ने आर्थिक विकास में 52% का योगदान दिया, जबकि दूसरी तिमाही में यह 52.3% था। प्रमुख वस्तुओं की खपत में वृद्धि हुई है और ट्रेड-इन कार्यक्रम ने इस वर्ष 17 खरब युआन से अधिक की बिक्री को बढ़ावा दिया है। सेवा उपभोग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वर्ष की शुरुआत में, फिल्म “नेचा 2” और ह्यूमनॉइड रोबोट लोकप्रिय हुए और “हॉलिडे इकोनॉमी” ने अध्ययन यात्राओं और ट्रेंडी चीनी फैशन को भी बढ़ावा दिया है।

आगे बढ़ते हुए, चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग उपभोग क्षमता बढ़ाने और लोगों को उपभोग करने का साहस करने देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। हम रोजगार को स्थिर करने, अर्थव्यवस्था को स्थिर करने, उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने, निवासियों की आय में निरंतर वृद्धि को बढ़ावा देने और लोगों की तात्कालिक ज़रूरतों को पूरा करने के उपायों के कार्यान्वयन में तेजी लाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)