‘सुनसान जगहों पर जाने से बचें’, आयरलैंड में भारतीयों पर हमले के बाद दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

0
9

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है, जिसमें हाल के दिनों में भारतीय नागरिकों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई है। भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों में न जाएं।

आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की। डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “हाल ही में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। दूतावास इस संबंध में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। साथ ही आयरलैंड में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों में जाने से बचें।”

इसके साथ ही दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी शेयर की है। उन्होंने कहा कि डबलिन स्थित भारतीय दूतावास के इमरजेंसी नंबर 0899423734 (मोबाइल) या सीओएनएस डॉट डबलिन एमईए डॉट जीओवी डॉट इन पर ईमेल करें।

भारतीय दूतावास की यह एडवाइजरी 26 जुलाई को डबलिन में एक भारतीय नागरिक पर हुए हिंसक हमले के बाद आई है। घटना के बाद दूतावास ने बुधवार को कहा कि वह पीड़ित और उनके परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “डबलिन में हाल ही में एक भारतीय नागरिक पर हुए शारीरिक हमले के संबंध में दूतावास पीड़ित और उनके परिवार के साथ संपर्क में है। सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है। दूतावास इस मामले में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है।”

आयरिश मीडिया के अनुसार, इस हमले की जांच संभावित घृणा अपराध के रूप में की जा रही है। हमलावरों के झूठे दावों को बाद में इंटरनेट पर विशेष रूप से कट्टर दक्षिणपंथी और प्रवासी-विरोधी अकाउंट द्वारा फैलाया गया है।