नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के न्यू उस्मानपुर स्थित तीसरा पुस्ता यमुना खादर वन विभाग क्षेत्र में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में घोंड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कई पौधे लगाए।
इस अवसर पर विधायक अजय महावर ने कहा कि हमने वन विभाग के भीतर वृक्षारोपण किया है। एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ सेवा के नाम समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली भर में 75 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान न केवल पर्यावरण को संवारने का काम करेगा बल्कि दिल्ली को हराभरा और स्वच्छ बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय महावर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ही झूठे हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, लेकिन कुछ ही देर बाद यह स्पष्ट हो गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है।
महावर ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने स्वर्गीय अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। वह खुद एक झूठे व्यक्ति हैं जो सिर्फ राजनीति के लिए गलत बयानबाजी करते हैं।”
इस मौके पर दिल्ली के मेयर राजा इकबाल ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए एमसीडी की टीमें निरंतर क्षेत्र में सक्रिय हैं। जहां भी पानी जमा होता है, हमारी टीमें तुरंत कार्रवाई करती हैं। सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। पहले की तुलना में अब डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।