राजद के दो विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे, जदयू ने कहा, ‘अभी तो शुरुआत है’ ‎

0
19

‎पटना, 23 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं। इसी बीच, जदयू ने राजद में बड़ी टूट की संभावना जताई है। ‎

‎दरअसल, शुक्रवार को गया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर के मंच साझा करने के बाद राजद सकते में है।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अभी तक तो विकास योजनाओं की गुगली चल रही थी, अब राजनीतिक ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी दो विधायक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंचासीन दिखे हैं। यह तो अभी शुरुआत है। आगे बहुत कुछ देखना शेष है। ‎

‎बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए की चाल से राजद बैकफुट पर नजर आ रहा है। हालांकि, राजद भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाह रही है।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू पहले अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री की कुर्सी बचा ले, यही काफी है। अगर तेजस्वी यादव अभी सिग्नल दे दें, तो जदयू का पूरा कुनबा ही बिखर जाएगा। उन्होंने जदयू को भाजपा से बचकर रहने की सलाह दी है। ‎

भाजपा के नेता पंकज सिंह कहते हैं कि राजद और कांग्रेस के डूबते नाव की सवारी कोई नहीं करना चाहता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस को ‘लालटेन’ लेकर उम्मीदवार खोजने के लिए निकलना होगा। जिस यात्रा पर दोनों युवराज निकले हैं, वह इसी की एक बानगी है। ‎