पटना, 1 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है। उन्होंने कहा कि ये लोग केवल वोट की चोरी नहीं कर रहे हैं, आपका राशन कार्ड और जमीन भी उठा ले जाएंगे।
कांग्रेस के राहुल गांधी ने आज पटना में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा बिहार से शुरू हुई। आज महाराष्ट्र के भी कई नेता आए हैं। महाराष्ट्र में भी चुनाव चोरी की गई थी। यहां लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ वोटर बढ़ाए जाते हैं और विधानसभा में हमारा गठबंधन हार गया, जबकि लोकसभा चुनाव में जितना वोट हमें मिला था, उतना ही विधानसभा में भी मिला।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही है। हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे, यही कारण है कि हमने बिहार की यात्रा की। इस यात्रा में मिले जनसमर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के सारे के सारे युवा इस यात्रा के साथ खड़े हो गए। छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते थे, कहते थे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’।
उन्होंने भाजपा के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अब एटम बम नहीं, हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरे देश को वोट चोरी की सच्चाई पता लगने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार का नारा देश में फैल चुका है।
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में यात्रा निकाली गई है। गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने के बाद आज की यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस