नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में सड़क परियोजनाओं के लिए 1385.60 करोड़ रुपए का आवंटन मंजूर किया गया है।
मंत्री ने कहा, परियोजनाओं में “विभिन्न जिलों में केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि योजना के तहत 2055.62 किमी की कुल लंबाई वाली 295 सड़क विकास परियोजनाओं पर काम शामिल है।”
यह प्रयास राज्य में बुनियादी ढांचे को उन्नत करेगा जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।