पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। अब तक आपने कई तरह के सड़क हादसों के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार के गोपालगंज से एक ऐसे सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत दूसरे की चिता पर गिरने से हो गई। इस सड़क हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर दाहा पुल के समीप का बताया जा रहा है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वृत बेलवा गांव निवासी वकील प्रसाद अपने भतीजे शिव कुमार के साथ गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के तमकुही इलाके से दवा लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान दाहा पुल के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वकील प्रसाद पुल की टूटी रेलिंग से नीचे जल रही चिता पर जा गिरे, इस घटना में वकील प्रसाद की जलने से मौत हो गई।
जबकि, उनका भतीजा चिता के नजदीक जा गिरा। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।