मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर सोनू सूद ने शुक्रवार को अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर ‘फतेह’ का पहला लुक शेयर किया, साथ ही घोषणा की कि फिल्म का टीजर शनिवार को जारी किया जाएगा।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं और यह सोनू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
पोस्टर में सोनू के हाथ में एक स्याही वाला पेन है जिस पर खून लगा हुआ है।
साइबर क्राइम थ्रिलर में सोनू को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा।
पोस्टर शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, “कभी किसी को कम मत समझो, फतेह के साथ पावर पैक्ड एक्शन के लिए तैयार हो जाइए, टीजर कल रिलीज होगा।”
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जो हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में किए गए हैं।
‘फतेह’ इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।