एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के सेट पर वापस आए एक्‍टर शाहिद कपूर

0
56

मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई देने वाले एक्‍टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के सेट पर ‘वापस’ आ गए हैं।

फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी भूमिका निभा रही हैं। फिल्‍म का नया शेड्यूल मुंबई में शुरू हो रहा है और इसमें पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

शाहिद और पावेल में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी पीठ कैमरे की ओर है। इसमें उन्‍हें स्लीवलेस टी-शर्ट और जींस में देखा जा सकता है। फोटो में एक्‍टर बालकनी में खड़े हैं।

शाहिद अपनी भारी भरकम काया को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

पोस्ट को कैप्‍शन दिया गया, ”देवा के सेट पर वापसी”

‘देवा’ का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद ने कृति सेनन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।