“मेगा ओपन जॉब फेयर 2025” में युवाओं को मिला सुनहरा अवसर –220 उम्मीदवारों का चयन

0
25

भोपाल : 28 अगस्त/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल और रोजगार मंत्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मेगा ओपन जॉब फेयर 2025” युवाओं के लिए करियर निर्माण का बड़ा अवसर साबित हुआ। इस जॉब फेयर में कुल 600 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 220से अधिक प्रतिभागियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी उद्योगों से आए हुए एचआर (HR) प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों का स्वागत और सम्मान किया गया। कुलगुरु डॉ. विजय सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में युवाओं को इस मंच का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि “यह जॉब फेयर युवाओं के लिए एक नया प्लेटफ़ॉर्म और करियर की दिशा में नए रास्ते खोलने वाला है।”

रोजगार मेले में आईटी एवं आईटीईएस, बीएफएसआई, कृषि, रिटेल, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों की 25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैसे हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज़, जेएईएस 108 इंडिया प्रा. लि., टेक्नोटास्क बिज़नेस सॉल्यूशंस, नवभारत फ़र्टिलाइज़र्स लिमिटेड, स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट सर्विसेज़, ए2बी – आनंद भवन, रैंडस्टैड, डॉ .रेड्ड़ी फाउंडेशन, डीआर आईटीएम प्रा. लि. (सीएम हेल्पलाइन), क्वेस कॉर्प लिमिटेड, जस्ट डायल, कैलिबर एचआर सर्विसेज़, 2050 हेल्थकेयर, केयरसॉफ्ट ग्लोबल, प्रगति एग्रो, सीआई ह्युंडई, एमएलके वेस्ट मैनेजमेंट, एनिग्मा ऑटोमोबाइल, मेहर हॉलीडेज़ और रोजगार मंत्रा,आईसेक्ट,एडवांटेज आदि शामिल हुईं, कंपनियों ने ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू आयोजित कर योग्य उम्मीदवारों को तत्काल ऑफर लेटर प्रदान किए।

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि “जॉब फेयर में 220 से अधिक उम्मीदवारों का चयन इस बात का प्रमाण है कि एसजीएसयू युवाओं को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है। हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि युवाओं को सार्थक रोजगार से जोड़ना भी है। यह सफलता छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोनों का परिणाम है।”

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि “एसजीएसयू सदैव युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन छात्रों को सीधे उद्योग जगत से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड श्री उदेपन चट्टर्जी ने भी सभी कंपनियों और अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जॉब फेयर विद्यार्थियों और इंडस्ट्रीज के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करता है। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास जगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा भी तय करते हैं।”