परिणय सूत्र में बंधे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट, शादी की फोटोज शेयर की

0
45

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट शुक्रवार (15 मार्च) को शादी के बंधन के बंध गए। उन्होंने शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कपल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर की। कपल ने समारोह की चार फोटोज शेयर कीं।

फोटोज में कृति को पेस्टल गुलाबी लहंगा, जबकि पुलकित को पेस्टल हरे रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है। एक फोटो में एक्ट्रेस कृति को अपने पति पुलकित के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है।

पोस्ट को कैप्शन दिया, ”नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, केवल आप ही हैं। शुरुआत से लेकर आखिर तक, हर अब और हर तब में जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, वो आप ही हो। निरंतर, लगातार, आप।”

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में जाकर कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने लिखा, “आप दोनों को बधाई।” वहीं पार्श्व गायक अरमान मलिक, ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कपल को शादी की बधाई दी।