तीन दिवसीय ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में एक हजार स्टार्टअप व पांच हजार उभरते उद्यमी लेंगे भाग

0
104

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। राजधानी के भारत मंडपम व भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) में 18-20 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में 1,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक, 5,000 भावी उद्यमी और 40 हजार आगंतुक भाग लेंगे।

इस मौके पर 34 से अधिक डीप-टेक स्टार्टअप नैसकॉम पवेलियन में अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर अपनी भूमिका को बताने के लिए वरिष्ठ महिला नेता भी भाग लेंगी।

नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष के अनुसार, “‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में, हम सिर्फ स्टार्टअप का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं; बल्कि हम एक ऐसा माहौल तैयार कर रहे हैं, जहां महिलाएं हर परिस्थिति में रचनात्मकता के साथ नेतृत्व करती हैं और उद्योगों के विकास में योगदान देती हैं।”

‘स्टार्टअप महाकुंभ’ ने गूगल प्ले स्टोर पर अपना आधिकारिक ऐप भी लॉन्च किया है, जहां सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकेंगी।

यह आयोजन एआई और सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास), डी2सी/उपभोक्ता ब्रांड, एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, बायोटेक और फार्मा, इनक्यूबेटर, क्लाइमेट टेक, ई-स्पोर्ट्स और बी2बी मैन्युफैक्चरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में व्यावहारिक चर्चा का अवसर प्रदान करेगा।