झारखंड की गृह सचिव बनीं वंदना डाडेल

0
45

रांची, 19 मार्च (आईएएनएस)। वंदना डाडेल झारखंड की नई गृह सचिव बनाई गई हैं। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। यह फैसला निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद लिया गया।

वंदना डाडेल वन एवं पर्यावरण विभाग की सचिव के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में भी प्रधान सचिव के प्रभार में हैं। वह 1996 बैच की आईएएस हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को निर्वाचन आयोग ने झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल सहित पांच राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया था।

आयोग ने राज्य सरकार से गृह सचिव के लिए तीन अफसरों के नाम मांगे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने वंदना डाडेल, अबु बकर सिद्दिकी और मनीष रंजन के नाम प्रस्तावित किए थे।