गुजरात : वेरावल में जर्जर इमारत ढहने से तीन की मौत, दो घायल

0
16

वेरावल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के वेरावल शहर के खारवाड इलाके में रविवार देर रात आजाद चौक पर एक तीन मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

मृतकों में दिनेश प्रेमजी जंगी (34 वर्ष), उनकी मां देवकीबेन शंकरभाई सुयानी और उनकी बेटी जशोदाबेन शंकरभाई सुयानी शामिल हैं।

हादसा उस समय हुआ जब नवरात्रि के चलते इलाके में लोग सड़कों पर घूम रहे थे। दिनेश अपनी मां और बेटी के साथ बाइक पर इमारत के पास खड़े थे, तभी इमारत ढह गई और तीनों मलबे में दब गए। हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और बेटी को मलबे से निकाला गया, लेकिन उनकी भी जान नहीं बचाई जा सकी। दो अन्य लोगों को मलबे से जीवित निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, नगर पालिका और खारवाड समुदाय के युवाओं ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। यह अभियान सुबह 4:30 बजे तक चला, जिसमें मलबे से तीन शव और दो घायलों को निकाला गया। पुलिस के अनुसार, यह इमारत करीब 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। इसके बावजूद इसमें कोई मरम्मत नहीं की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हादसे की खबर फैलते ही खारवाड और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर इमारतों की जांच और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इमारत के मालिक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से ऐसी पुरानी और कमजोर इमारतों के आसपास सावधानी बरतने की अपील की है।