‘रुसलान’ स्‍टार आयुष शर्मा ने ट्रैक ‘ताड़े’ को मिली प्रशंसा के लिए फैंस को दिया धन्यवाद

0
43

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्‍म ‘रुसलान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्‍टर आयुष शर्मा ने पहले ट्रैक ‘ताड़े’ पर बांद्रा से खार तक फ्लैश मॉब बनाकर परफॉर्मेंस करने पर अपने फैंस को धन्‍यवाद दिया।

एक्‍टर आयुष शर्मा ने कहा, “मेरे प्रशंसकों का प्यार और समर्थन जबरदस्त रहा है। ‘ताड़े’ पर आज का फ्लैश मॉब एक ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। इस दिन को इतना खास बनाने और इतने उत्साह के साथ ‘रुसलान’ को गले लगाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

बांद्रा में मंगलवार को उस समय उत्साह बढ़ गया जब प्रशंसकों ने आयुष को सरप्राइज दिया और ट्रैक पर जोरदार डांस किया।

‘ताड़े’ ब्रांड वाली कार और स्पीकर के साथ, उत्साही डांसर मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन देने के लिए प्रतिष्ठित बैंडस्टैंड पर गए। ‘ताड़े’ की लय हवा में गूंज उठी और दर्शकों को प्रतिभा और जुनून का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन देखने को मिला।

जश्न तब भी जारी रहा जब ‘ताड़े’ ब्रांड वाली कार अगले गंतव्य की ओर बढ़ी और ग्रैंड फिनाले के लिए फ्लैशमॉब कारवां खार में आयुष शर्मा के आवास के पास पहुंचा।

शर्मा के आवास के पास इकट्ठा होकर फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे, जहां वह अपने पसंदीदा स्टार को बुलाने और उनके साथ डांस करने के लिए बेताब थे। आयुष और उनकी सह-कलाकार सुश्री मिश्रा का भीड़ ने उत्साह और तालियों से साथ स्वागत किया।

बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने इस पल का आनंद लेते हुए ‘ताड़े’ का हुकस्टेप कर फैंस को दिल जीत लिया।

‘रुसलान’ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘ताड़े’ अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे अभिनीत, ‘रुसलान’ 26 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्‍म करण एल. बुटानी द्वारा निर्देशित और श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित है।