यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए नमो भारत की टाइमिंग में बदलाव, परीक्षार्थियों को राहत

0
8

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर, रविवार को आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने परिवहन व्यवस्था में अहम बदलाव किया है ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

सार्वजनिक सुविधा को प्राथमिकता देते हुए न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालित नमो भारत (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) सेवाओं का संचालन समय विशेष रूप से बढ़ा दिया गया है। सामान्य दिनों में जहां यह सेवा प्रातः 8 बजे से शुरू होती है, वहीं परीक्षा वाले दिन यानी 12 अक्टूबर को यह सेवा सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएगी।

इससे न केवल परीक्षार्थियों को बल्कि उनके साथ आने वाले अभिभावकों एवं अन्य यात्रियों को भी समयानुसार यात्रा करने में सहूलियत प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नमो भारत सेवाएं रात 10 बजे तक लगातार उपलब्ध रहेंगी।

आमतौर पर रविवार को कई बार सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में कमी देखने को मिलती है, जिसके चलते लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इस बार समय से पहले लिए गए इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि प्रशासन नहीं चाहता कि किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा केवल समय पर न पहुंच पाने की वजह से छूट जाए।

परिवहन विभाग द्वारा जारी इस अग्रिम सूचना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी अभ्यर्थी समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें। साथ ही यात्रियों से यह भी अपील की गई है कि वे स्टेशन पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय पहले अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें। उम्मीद है कि इस पहल के माध्यम से हजारों अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।