नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका स्थित चिप दिग्गज क्वालकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टियानो आर. अमोन से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में भारत की प्रगति पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने भारत के सेमीकंडक्टर और एआई मिशनों के प्रति क्वालकॉम की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी तकनीकों के निर्माण के लिए खास प्रतिभा और पैमाने प्रदान करता है, जो सामूहिक भविष्य को आकार देंगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्रिस्टियानो के एक पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा, “क्रिस्टियानो आर. अमोन से मुलाकात बेहद खास और अच्छी रही। हमने एआई, इनोवेशन और स्किलिंग को लेकर भारत की प्रगति पर चर्चा की।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत के सेमीकंडक्टर और एआई मिशनों को लेकर क्वालकॉम के कमिटमेंट को देखकर खुशी हुई। देश ऐसी तकनीकों के निर्माण के लिए अनमैच्ड टैलेंट और पैमाने प्रदान करता है, जो कलेक्टिव फ्यूचर को आकार देंगी।”
इससे पहले क्रिस्टियानो ने अपने एक्स पोस्ट पर क्वालकॉम और भारत के बीच पार्टनरशिप को लेकर उत्पादक बातचीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि इंडियाएआई और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन साथ-साथ 6जी में बदलाव के लिए शानदार बातचीत हुई।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम एआई स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लास, ऑटो, इंडस्ट्रियल और अन्य क्षेत्रों में एक भारतीय इकोसिस्टम को डेवलप करने के अवसरों से उत्साहित हैं।”
इससे पहले क्वालकॉम इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि कंपनी भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
साथ ही, इंक्लूसिव, सस्टेनेबल और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी तकनीकी समाधानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दे रही है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में क्वालकॉम ने एज एआई और 6जी से लेकर स्मार्ट होम, कनेक्टेड डिवाइस और एडवांस कंप्यूट प्लेटफॉर्म तक अलग-अलग तरह के इनोवेशन को पेश किया। साथ ही बताया गया कि कंपनी की तकनीकें भारत के डिजिटल परिवर्तन को किस प्रकार गति देने का काम करेंगी।
क्वालकॉम भारत की तकनीकी यात्रा में लंबे समय से भागीदार रहा है। कंपनी ने देश को 3जी से 5जी तक सहयोग दिया है, साथ ही अर्ली-स्टेज रिसर्च, रणनीतिक साझेदारियों और लोकल आरएंडडी निवेशों के माध्यम से 6जी के लिए सक्रिय रूप से तैयारी भी की है।