जमशेदपुर: पिस्तौल के साथ नाबालिग समेत दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
9

जमशेदपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से हथियार और मोबाइल बरामद किए गए।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर 10 अक्टूबर की रात की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों पर अंकुश लगाना था।

जुगसलाई थाना क्षेत्र के पार्वती घाट बस्ती स्थित श्मशान घाट गेट के पास पुलिस टीम द्वारा देर रात तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी। रात करीब 10:10 बजे एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस चेकिंग प्वाइंट की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का संकेत दिया तो दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस बल की तत्परता से घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान एक युवक की पहचान मोहम्‍मद रेहान के रूप में हुई। उसके बैग से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा युवक नाबालिग पाया गया। उसकी जेब से एक कारतूस और मोबाइल फोन मिला।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों से हथियारों और मोबाइल फोन को विधिवत जब्त कर लिया। मोहम्‍मद रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके नाबालिग साथी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधि अनुसार सुपुर्द किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने हथियार और उपयोग के उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए और क्या दोनों किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं।