नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव, वे फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री: केसी त्यागी

0
9

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इसे लेकर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। एनडीए के सहयोगी दलों ने सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया दी है।

इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने कहा कि गठबंधन के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं और चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम पिछले पांच वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

केसी त्यागी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां न नीति तय है और न नेता तय है, जबकि हमारे यहां सब कुछ स्पष्ट है। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, यह कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि हम सब मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों के नाम पर जनता के बीच जा रहे हैं। हम किसी की माताजी या किसी नेता का चरित्र हनन करके वोट नहीं मांग रहे हैं। हम सकारात्मक राजनीति के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

वहीं, जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि पहले दिन से ही यह स्पष्ट था कि एनडीए के सीट बंटवारे में कोई भ्रम नहीं होगा। सबका एक ही एजेंडा है: यह सुनिश्चित करना कि 2025 के चुनावों के बाद भी नीतीश कुमार की सरकार बनी रहे और बिहार के विकास की गति बनी रहे।

खालिद अनवर ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी हैं, और हम अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को शुभकामनाएं देते हैं। इन लोगों की मजबूती से फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और हम 243 सीटें जीतेंगे।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की लोकप्रियता चरम पर है। जनता उनको फिर एक बार मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। हम सभी घटक दल मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और एक प्रचंड जनादेश जनता हमें देने जा रही है, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि हम एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। भाजपा और जेडीयू को 101-101 सीटें मिलीं, जबकि लोजपा को 29, आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिलीं।