पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस घोषणा पर लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रियाएं दी।
लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने एनडीए के सीट बंटवारे को सम्मानजनक करार दिया। उन्होंने कहा, “एनडीए गठबंधन ने हमेशा सभी दलों को साथ लेकर सीटों का सम्मानजनक बंटवारा सुनिश्चित किया है। इस बार भी कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी की चिंताओं को सुना गया और हमें सम्मानपूर्वक सीटें आवंटित की गई हैं। गठबंधन ने विपरीत परिस्थितियों में भी सभी घटक दलों के हितों का ध्यान रखा है। एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सभी घटक दलों की चिंताओं को सुनकर हमेशा सम्मानजनक तरीके से सीट बंटवारे को संभाला है। हम एनडीए के मजबूत सहयोगी हैं।”
उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, “जमीन के बदले नौकरी घोटाले की सच्चाई सबके सामने है। राजद ने सत्ता में रहते हुए घोटाले किए और अब झूठे वादों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।”
दूसरी ओर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के भीतर अंतर्कलह की ओर इशारा किया। उन्होंने दावा किया, “एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। सीट बंटवारे को भले ही अंतिम रूप दे दिया गया हो, लेकिन अभी भी बहुत सारी राजनीतिक पैंतरेबाजी बाकी है। जदयू का अस्तित्व खतरे में है और भारतीय जनता पार्टी उसे खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है।”
उन्होंने कहा, “अब तक जदयू बड़े भाई की भूमिका में थी। चिराग पासवान और भाजपा ने मिलकर 130 सीटें हथिया ली हैं। चुनाव के बाद भाजपा, जदयू को खत्म करके मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल कर लेगी।”
मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमारा सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा होगी। हमारा गठबंधन मजबूत है और शानदार जीत के लिए तैयार है। बात सीटों की नहीं, जीत की है।”