भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एस गोपालन ने सोमवार को नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना के बारे में मीडिया को जानकारी दी, जिसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई।
गोपालन ने कहा, “राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।”
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार 9 नवंबर को समाप्त होगा। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
सीईओ ने कहा, “सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। हम राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनके अनुरोध के आधार पर चुनाव आयोग ने आवश्यक राज्य पुलिस बलों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 14 कंपनियों की तैनाती को मंजूरी दे दी है।”
यह स्वीकार करते हुए कि नुआपाड़ा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है, गोपालन ने आश्वासन दिया कि सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बंदोबस्त रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची 9 अक्टूबर को प्रकाशित कर दी गई थी और नामांकन की अंतिम तिथि तक इसमें मामूली संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह सूची अद्यतन है और किसी भी राजनीतिक दल ने जिला या राज्य स्तर पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।”
दिलचस्प बात यह है कि नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कालाहांडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। नुआपड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन होने की वजह से इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। राजेंद्र ढोलकिया ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और नुआपाड़ा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे थे।
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट के लिए उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। इस पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।