‘तेलुसु कड़ा’ का ट्रेलर रिलीज, राशि खन्ना की लव स्टोरी का दिखा जादू

0
11

मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री राशि खन्ना की आगामी तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।

2 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर में एक भावनात्मक प्रेम कहानी की झलक दिखाई देती है, जिसमें सिद्धू जोनालागड्डा, राशि खन्ना और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। कहानी प्यार, दूरी और भावनात्मक उथल-पुथल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के स्वाभाविक संवाद और भावनात्मक दृश्य दर्शकों को बांधे रखते हैं।

निर्देशक नीरजा कोना ने प्रेम, सच्चाई और जिंदगी के बीच संतुलन को खूबसूरती से पेश किया है।

राशि खन्ना ने भी ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अभिनेत्री ने ट्रेलर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हम जो प्यार के बारे में सोचते हैं और जो वास्तव में महसूस करते हैं, वह अलग हो सकता है। ‘तेलुसु कड़ा’ का ट्रेलर अब आउट है।”

नीरजा कोना के निर्देशन में बनी फिल्म में राशि के अलावा, सिद्धू जोनालागड्डा और श्रीनिधि शेट्टी हैं। फिल्म का निर्माण टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद कर रहे हैं। श्रीकर प्रसाद ने एडिटिंग संभाली है, वहीं, थमन. एस ने संगीत दिया।

‘तेलुसु कड़ा’ एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाएगी। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राशि खन्ना आने वाले दिनों में सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में दिखाई देंगी। माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही ‘उस्ताद भगत सिंह’ में श्री लीला, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, अविनाश (केजीएफ फेम), गौतमी, और नागा महेश जैसे कलाकार हैं।

इस फिल्म के निर्देशक हरीश शंकर हैं। बताया जा रहा है कि यह एक पुलिस ड्रामा फिल्म होगी। इसके अलावा राशि को फरहान अख्तर के साथ ‘120 बहादुर’ में भी लीड रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा।