भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के तय अभियानों को सफल बनाने में जोर लगाने का आह्वान किया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि न तो जिलाध्यक्ष परमानेंट हैं और न ही प्रदेशाध्यक्ष, इसलिए अपनी छाप छोड़ने के लिए अभियान को सफल बनाएं, पार्टी की मजबूती के लिए काम करें।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरदार-150 यूनिटी मार्च अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे एकजुट होकर काम करें। कार्यकर्ताओं का सहयोग लें और सभी को साथ लेकर चलने की अपनी क्षमता को सिद्ध करने का समय है। सच्चाई यह है कि न तो वे प्रदेशाध्यक्ष परमानेंट रहेंगे और न ही जिलाध्यक्ष। काम के जरिए जो छाप छोड़कर जाएंगे, उन्हें लोग वर्षों तक याद रखेंगे, इसलिए अपनी छाप बनाने का प्रयास करें। सभी लोग मिलकर संगठन को और मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप देश को और आगे ले जाने का काम करें। इस कार्यक्रम की तरह जो भी कार्यक्रम मिले, उसे सफल बनाने में तन्मयता से जुटें। राज्य में भाजपा के जिला कार्यालय बनाए जा रहे हैं, कुछ स्थानों पर बन चुके हैं, वहीं कई स्थानों पर बनने हैं।
इस बात का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि कार्यालय के लिए जमीन का आवंटन जल्दी हो और निर्माण जल्दी हो। यह कार्यालय अत्याधुनिक हो, ये प्रयास किए जा रहे हैं। हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खंडेलवाल ने पदाधिकारियों को हिदायत दी कि सभी की बात सुनें, उन्हें महत्व देते हुए एकजुट रहें। हर कार्यक्रम सफल हो, हर चुनाव ही नहीं, हर बूथ हम जीते, इस पर जोर दें। इस भावना से काम किया तो कोई भी प्रश्न चिह्न नहीं लगा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी खंडेलवाल ने जिक्र किया और जहां भी कमी रही है, उसे सुधारने पर जोर दिया।