पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल

0
7

पटना, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार भाजपा चीफ ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की एकजुटता का दावा किया।

उन्होंने कहा कि एनडीए ने सबसे पहले सीट बंटवारे की घोषणा की और फिर सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल चल रही है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। यह उनकी अंदरूनी कलह को दर्शाता है और आगे भी यही स्थिति रहेगी। बिहार की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

मुकेश सहनी की महागठबंधन से सीट बंटवारे की मांगों पर जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन का मुकेश सहनी के साथ अन्याय स्पष्ट है। वे उनका अपमान कर रहे हैं। राजद और कांग्रेस लगातार उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। यह संदेश सहनी और मल्लाह समुदाय तक पहुंच गया है कि महागठबंधन उन्हें अपमानित कर रहा है। इससे महागठबंधन को भारी नुकसान होगा।

जायसवाल ने एनडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एनडीए पहला गठबंधन है जिसने सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची पारदर्शी तरीके से घोषित की। वहीं, महागठबंधन में अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। जनता समझ रही है कि अगर राजद-कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार का क्या हाल होगा। यही कारण है कि जनता का भरोसा एनडीए पर है।

महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, सीट बंटवारे से पहले नामांकन दाखिल करने का दौर शुरू हो चुका है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया। वहीं, अन्य भी नामांकन दाखिल करा रहे हैं।

महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि एक से दो दिनों में सभी चीजें साफ हो जाएंगी। एनडीए को अपने घर की चिंता करने की जरूरत है, हमारे यहां सबकुछ ठीक है।