मिशन शक्ति फेज-5 : 12 घंटे में गुमशुदा 8 वर्षीय बच्ची को सकुशल किया बरामद

0
7

ग्रेटर नोएडा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए संचालित महत्वाकांक्षी अभियान ‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत थाना दनकौर पुलिस ने एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है। पुलिस की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण की बदौलत मात्र 12 घंटे में एक 8 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को सुरक्षित तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना दनकौर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति 16 अक्टूबर को थाने पर पहुंचा और जानकारी दी कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री, जो उसकी बहन के पास खेरली हाफिजपुर में रह रही थी, अचानक बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। मामला गंभीर होने के कारण थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति टीम, क्राइम डिटेक्शन टीम तथा स्थानीय पुलिस को मिलाकर एक विशेष टीम गठित की गई। बच्ची की तलाश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सीसीटीवी फुटेज एवं क्षेत्रीय नेटवर्क का प्रभावी उपयोग किया गया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास जारी रखा और लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्ची को थाने लाने के बाद मिशन शक्ति टीम द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई गई। साथ ही परिजनों को भी संवेदनात्मक मार्गदर्शन दिया गया, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए वे सजग रहें।

गौरतलब है कि लगातार चलाए जा रहे मिशन शक्ति प्रोग्राम के जरिए महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को अपराध और अपराधियों से लड़ने, आसपास के लोगों को सूचना देने और उनसे निपटने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्हें साइबर फ्रॉड और अन्य मामलों से भी रूबरू कराया जा रहा है।