आरईडब्ल्यूए 2.0 योजना लद्दाख के प्रतिभाशाली युवाओं की आकांक्षाओं को वित्तीय बाधाओं से मुक्त करेगा : कविंदर गुप्ता

0
4

लेह, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन ने युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने लेह में आरईडब्ल्यूए 2.0 वित्तीय सहायता योजना का शुभारंभ किया, जो आर्थिक रूप से वंचित मेधावी छात्रों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए समर्थन देगी।

इस योजना के तहत लेह और कारगिल के 80 छात्रों को कोचिंग और आवास के लिए 1.18 लाख रुपए की सहायता मिलेगी। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित समारोह में उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि आरईडब्ल्यूए 2.0 लद्दाख के प्रतिभाशाली युवाओं की आकांक्षाओं को वित्तीय बाधाओं से मुक्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना समावेशी विकास और समान अवसर के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करती है।

उन्होंने बताया, “लद्दाख के युवा देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं। यह योजना सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक तंगी उनकी राह में रोड़ा न बने।” उन्होंने 21 से 36 वर्ष की आयु के पात्र उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने और सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल करने का आग्रह किया।

उच्च शिक्षा आयुक्त सचिव भानु प्रभा ने बताया कि योजना के तहत लेह और कारगिल से 40-40 मेधावी छात्रों का चयन होगा। प्रत्येक को छह महीने के लिए 1.18 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसमें कोचिंग शुल्क और आवास खर्च शामिल हैं। इसमें प्रति जिला एक सीट दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। उम्मीदवार अपनी पसंद के किसी भी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में प्रशिक्षण ले सकते हैं और उन्हें आगामी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा। उन्होंने युवाओं से समर्पण के साथ तैयारी करने और राष्ट्र की सेवा के लिए आगे बढ़ने की अपील की।

उपराज्यपाल ने इस पहल की संकल्पना के लिए भानु प्रभा और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने इसे एक दूरदर्शी कदम बताया, जो लद्दाख से सक्षम सिविल सेवकों की नई पीढ़ी तैयार करेगा। उन्होंने कहा, “यह योजना योग्यता और समानता पर आधारित है। हमारा लक्ष्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर चमकने का मौका देना है।”