महागठबंधन ‘अवसरवादी ठगबंधन’, बिहार में एनडीए की होगी प्रचंड जीत : प्रवीण खंडेलवाल

0
9

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन पूरे होने के बाद महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ‘बेहद सोचनीय अवस्था’ में है और अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान खंडेलवाल ने इसे ‘अवसरवादी ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि यह गठजोड़ केवल सत्ता के लिए बना है। बिहार की जनता सब देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है। एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि बिहार सहित देश की जनता पीएम मोदी पर अटूट विश्वास रखती है। उनके भाषणों का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, यही कारण है कि एनडीए हर राज्य में जीत हासिल कर रही है। बिहार में भी एनडीए की जीत निश्चित है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली को लेकर दिए बयान पर खंडेलवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को दीपावली मनाने का ज्ञान देने की जरूरत नहीं। दीपावली उत्साह और उमंग का पर्व है। अखिलेश सनातन विरोधी हैं, इसलिए उन्हें यह पर्व खटकता है। दीए जलाना और पटाखे फोड़ना भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। जनता हर बार उनकी ऐसी सोच को खारिज करती है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जंगलराज और माफिया राज खत्म हुआ है। आज यूपी का आम नागरिक सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन अखिलेश जैसे लोगों को राजनीति का चश्मा पहने होने के कारण विकास दिखाई नहीं देता।

खंडेलवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ सहित पूरे देश में दीपावली नए उत्साह के साथ मनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि दीपावली की बिक्री इस बार 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने जा रही है, जो एक रिकॉर्ड है। सदियों से भगवान राम के समय से दीए और पटाखे जलाने की परंपरा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर ग्रीन पटाखों को मंजूरी दी है, जिससे बाजारों में रौनक है। पीएम मोदी के जीएसटी और स्वदेशी अपील ने लोगों में जोश भरा है। 20 अक्टूबर को दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि ब्रह्मोस भारत का गौरव है। राजनाथ सिंह ने लखनऊ में जो कहा, वह बिल्कुल सही है। हमारा एक ब्रह्मोस पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा सकता है। भारत स्वदेशी हथियारों से सुसज्जित है और जो भी हमें आंख दिखाएगा, हम उसकी आंख निकालना जानते हैं।