पश्चिम बंगाल : मालदा रेलवे मंडल में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम, भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान

0
9

मालदा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली, छठ पूजा और अन्य प्रमुख त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने के मद्देनजर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा, सुगमता और आराम को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर समेत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ये व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भागलपुर रेलवे स्टेशन, जो मंडल का एक व्यस्त केंद्र है, वहां यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष भीड़ प्रबंधन योजना अमल में लाई गई है। निरीक्षण और निगरानी के तहत प्रतिदिन नामित अधिकारी स्टेशन पर तैनात हैं, जबकि 84 सीसीटीवी कैमरों से निरंतर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है, जिनकी ड्यूटी पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा मॉनिटर की जा रही है।

जीआरपी से अतिरिक्त बल की मांग की गई है। प्रवेश-निकास द्वारों, प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर रणनीतिक तैनाती सुनिश्चित की गई है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें ज्वलनशील वस्तुओं से परहेज, अज्ञात भोजन न लेना और सामान की निगरानी जैसे सलाह दिए जा रहे हैं। एफओबी पर भीड़ रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, और यात्रियों को सीढ़ियों पर न बैठने की हिदायत दी जा रही है।

आपात स्थिति में वीआईपी द्वार को नियंत्रित प्रवेश के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। टिकट जांचकर्मी भी स्टेशन परिसर में सहायता प्रदान कर रहे हैं।यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है। भागलपुर स्टेशन के परिसंचरण क्षेत्र में 2,000 यात्रियों की क्षमता वाला अस्थायी टेंट हॉल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। प्रथम-द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालयों और एक्जीक्यूटिव लाउंज में आराम की व्यवस्था है। पूरे स्टेशन पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल बूथ, वाटर वेंडिंग मशीनें, शौचालय और पार्किंग सुविधाएं चालू हैं। लिफ्ट-एस्केलेटर का 24×7 निरीक्षण हो रहा है। ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड पर रीयल-टाइम जानकारी उपलब्ध है। खान-पान के लिए फूड स्टॉल, रिफ्रेशमेंट रूम, फूड प्लाजा, रेलवे कोच रेस्टोरेंट और मोबाइल फूड वैन से स्वच्छ-सस्ता भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

टिकटिंग में सात काउंटरों में से पांच नियमित रूप से संचालित हैं, जबकि भीड़ बढ़ने पर दो अतिरिक्त खोले जाएंगे। तीन एटीवीएम मशीनें कतार-मुक्त टिकटिंग दे रही हैं। यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल और रेलवन ऐप से डिजिटल टिकटिंग और कैशलेस भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। चिकित्सा सुविधाओं में स्टेशन पर एम्बुलेंस तैनात है, जो सदर अस्पताल से जुड़ी हुई है। व्हीलचेयर और स्ट्रेचर तुरंत उपलब्ध हैं।