सीट बंटवारे को लेकर केसी त्यागी ने कसा तंज, इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार

0
6

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। इसके अलावा गठबंधन में शामिल अन्य दल भी नाराज हैं। यही वजह है कि एक दल दूसरे दल के खिलाफ एक की सीट पर उम्मीदवार उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘गलाकाट प्रतियोगिता’ है, जिसका नतीजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

त्यागी ने सांसद पप्पू यादव के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस और राजद एक-दूसरे के खिलाफ कई सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं। इससे साफ होता है कि यह गठबंधन टूटकर बिखर रहा है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आंतरिक कलह साफ नजर आ रही है। राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाना गठबंधन की कमजोरी को उजागर करता है। बिहार की जनता ऐसी अस्थिरता को स्वीकार नहीं करेगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का शासन हिंसा से भरा हुआ है। वे कानून का राज कायम करने में पूरी तरह असफल रही हैं। ऐसी सरकारें विपक्षी संगठनों को दबाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जनता इसका जवाब देगी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दीपोत्सव को लेकर दिए बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान और आदर होना चाहिए। दीपोत्सव भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो प्रकाश और समृद्धि का संदेश देता है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में राजद-कांग्रेस में टकराव देखने को मिल रहा है, कुछ सीटों पर कांग्रेस-राजद ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है। सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि अगर राजद गठबंधन धर्म का पालन नहीं करेगी तो लाभ भाजपा को होगा।