लखनऊ, 22 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के साथ ही यूपी की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
सपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, ददौल से अवधेश कुमार वर्मा, गैसड़ी से राकेश यादव और दुद्धी से विजय गोंड को उम्मीदवार बनाया गया है।
ज्ञात हो कि सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामदुलार गोंड ने जीती थी। दुष्कर्म के ममाले में न्यायालय ने गोंड को 25 साल की सजा सुना दी।
वहीं शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के चलते खाली चल रही थी।
गैसड़ी विधानसभा में सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के बाद यहां उपचुनाव होना है।
जिन चार साटों पर उपचुनाव होना है, उसमें से केवल एक सीट पर सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, बाकी तीन सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, ददरौल विधानसभा उपचुनाव लोकसभा के चतुर्थ चरण यानि 13 मई को, गैसड़ी विधानसभा का उपचुनाव छठे चरण यानि 25 मई को और सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट पर लोकसभा के सातवें चरण यानि एक जून को उपचुनाव होगा।