‘आपका जीवन शानदार रहा, हमेशा याद आओगे’, सलमान खान ने सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि

0
8

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सतीश शाह के निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। लोग सतीश शाह को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने वालों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक भावुक नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान ने अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी कमी खलेगी।”

उनके अलावा कल्ट सिटकॉम साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश शाह के को-स्टार रहे राजेश कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया।

उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए सबसे बुरा समय है। मैं अभी भी यह समझ नहीं पा रहा हूं कि सतीश जी अब नहीं रहे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया है—जीवन और हास्य से भरपूर एक व्यक्ति। हर चुनौती को चुनौती देते हुए एक अभिनेता के रूप में अपना नाम बनाया और अपनी छाप छोड़ी। यह इंडस्ट्री और हमारे (साराभाई के परिवार) के लिए बहुत बड़ी क्षति है। आइए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।”

अभिनेता सुमित राघवन ने उनको याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “लव यू सतीश काका, लव यू डैड, हम सभी आपसे प्यार करते हैं और आपको याद करते हैं।”

फिल्म और टेलीविजन उद्योग में दशकों पुराने अपने रिश्ते को याद करते हुए अभिनेता राज बब्बर ने सतीश शाह के निधन को एक गहरी निजी क्षति बताया। इसने उनके जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया है। रविवार को राज बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर पोस्ट की।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “सतीश शाह की उपस्थिति अद्भुत थी। एक शानदार अभिनेता, जिनका करियर बेहद सफल रहा। उनकी गर्मजोशी और बुद्धि ने कई लोगों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे एक निजी क्षति जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मैं उनके हास्य और शालीनता की यादें ताजा कर रहा हूं। उनके परिवार, दोस्तों और उनके काम की प्रशंसा करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”