सम्राट चौधरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा, बोले- अपनी सरकार में दी थीं सिर्फ 94 हजार नौकरी

0
6

पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने पंद्रह साल तक लालू के परिवार को सत्ता दी। इस दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुए और केवल 94,000 लोगों को सरकारी नौकरी मिली।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। जब लालू मुख्यमंत्री बने, तो पक्षपात का चलन शुरू हुआ। इसके बाद जब वे देश के रेल मंत्री बने, तो नौकरियां पैदा करने के बजाय जमीन के सौदे शुरू हो गए।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में 18 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी मिली। एनडीए सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। यही वजह है कि बिहार के लोग एक ऐसी सरकार को पहचानते हैं जो काम करती है, विकास करती है, अच्छी सड़कें बनाती है, हर घर में बिजली पहुंचाती है और पीएम मोदी के ‘डबल इंजन’ शासन के तहत प्रभावी ढंग से काम करती है।”

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में लालू यादव के परिवार की पहचान भ्रष्टाचार और चोरी से जुड़ी है। जब वे मुख्यमंत्री बने तो वे चोरी में लग गए। उन्होंने बेजुबानों का चारा खा लिया और जब वे रेल मंत्री बने, तो उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लेना शुरू कर दिया।

नीतीश कुमार ने लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया। इसलिए बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि एक तरफ चुनावी घोषणा और हथकंडे वाले लोग हैं और दूसरी विकास करने वाली सरकार।

तेजस्वी यादव के पोस्टर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि नायक कौन है और खलनायक कौन है। लोग लालू यादव के परिवार को खलनायक मानते हैं, जिन्होंने बिहार को लूटा, इसकी आर्थिक स्थिति खराब की और इसकी समृद्धि को नष्ट किया।”

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि याद रखिए, यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है। नीतीश कुमार और मोदी की सरकार काम भी करती है, नीतियों को लागू करती है और लोगों को सीधा लाभ पहुंचाती है। वहीं विपक्ष के लोग सिर्फ बातें करते हैं और आलोचना करते हैं।