रन फॉर यूनिटी में लोगों ने लिया नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प: ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज

0
9

भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने शुक्रवार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित की गई ‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में उत्साह, उमंग और खुशी का माहौल है। रन फॉर यूनिटी जैसा कार्यक्रम हमारे देश में होते रहने चाहिए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि ओडिशा में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेशभर के सभी युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। आज इस खास मौके पर प्रदेश का माहौल सकारात्मक नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। उन्होंने हमें उत्साहित करने का काम किया। इस दौरान लोगों ने नशा मुक्त और देश की एकता को समृद्ध करने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा हमने स्वदेशीकरण पर भी जोर दिया। हमने इस बात को लोगों को समझाने की कोशिश की कि अगर हम देश में आर्थिक गति को तीव्र करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें स्वदेशी अपनाने पर जोर देना होगा।

ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से लोग शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसमें शामिल होने वाले लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिलता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह हमारे लिए एक तरह का उत्सव होता है, जिसमें शामिल होने के लिए लोग उत्साहित और आतुर नजर आते हैं।

ओडिशा सरकार में मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2015 से हम रन फॉर यूनिटी करते हुए आ रहे हैं। रन फॉर यूनिटी भारत की ताकत को दिखाने के लिए एक अद्भुत मंच है, जहां लोग अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं। इस खास मौके पर रन फॉर यूनिटी के संबंध में विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।